Saturday, June 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » NTPC परियोजना की बंद 500 मेगावाट की इकाई चालू

NTPC परियोजना की बंद 500 मेगावाट की इकाई चालू

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोयला संकट के कारण पैदा हुई बिजली समस्या पर धीरे धीरे सुधार होना शुरू हो गया है। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में कोयले के अभाव में बंद की गई 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छः को मेंटेनेंस के बाद पुनः चालू कर दिया गया है।
कोयले की किल्लत को दूर करने के लिए भारत सरकार के प्रयास ने रंग लाना शुरू कर दिया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप कोल पावर प्रोजेक्ट से कोयले की आपूर्ति बढ़ गई है। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना को इस समय मिल रही तीन मालगाड़ी की कोयले की आपूर्ति से जहां उपलब्ध चार यूनिटों को पूरे भार पर चलाना शुरू कर दिया गया है। वहीं मंगलवार की शाम को एक सप्ताह से बंद 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छः को भी चालू कर दिया गया है। करीब आठ घंटे तक आयल पर इस यूनिट को चलाने के बाद कोयले पर बुधवार की प्रातः लाया गया और दोपहर बाद तीन बजे इस यूनिट को 290 मेगावाट के भार पर लाया गया था। धीरे-धीरे इस यूनिट को अपनी पूरी क्षमता पर ले जाया जा रहा है।संभावना है कि गुरुवार सुबह तक यह यूनिट अपनी पूरी क्षमता पर आ जाएगी। उधर कोयले की आपूर्ति प्रतिदिन पांच रैक आ रही है।एनटीपीसी प्रबंधन कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उधर झारखंड कोल माइंस में भरे हुए पानी को निकालने का प्रयास भी रात दिन चल रहा है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट नंबर छः को चालू कर दिया गया है।जबकि 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर दो में मरम्मत का कार्य चल रहा है।